Uttarakhand News: इन कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, दी जा रही हैं इतने रुपए की प्रोत्साहन राशि

Uttarakhand News: उत्तराखंड में होली को लेकर अब तैयारी जोरों शोरों से शुरू हो गई है। होली पर लोग अपने घर जाते हैं तो वही…

Screenshot 20240319 165710 Chrome

Uttarakhand News: उत्तराखंड में होली को लेकर अब तैयारी जोरों शोरों से शुरू हो गई है। होली पर लोग अपने घर जाते हैं तो वही ऐसे में होली के दौरान ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मचारियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। कहा जा रहा है कि 11 दिन तक लगातार ड्यूटी करने पर मैदानी मार्गों पर अलग-अलग हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी आइए जानते हैं किस मिलेगा कितना पैसा

बताया जा रहा है कि परिवहन निगम द्वारा जारी आदेश में लिखा है की होली के दौरान ड्यूटी करने वाले ड्राइवर कंडक्टरों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना 22 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में 10 दिन तक ड्यूटी करने पर इस योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना नियमित, संविदा, आउटसोर्स के ड्राइवर कंडक्टरों पर भी लागू की जाएगी।

कार्यशाला के आउटसोर्स से जो कार्मिक एक अवकाश लेकर 10 दिन ड्यूटी करेंगे उन्हें ₹750 दिए जाएंगे। सभी को भुगतान योजना समाप्ति के बाद 10 दिन के भीतर यह राशि दे दी जाएगी।

वहीं डिपो कार्यशाला के तकनीकी कार्मिकों, संचालन कार्य में लगे डीजल लिपिक, समयपाल बैग इन आउट लिपिक, चेकिंग लिपिक, कैशियर, स्टोर कीपर, काउंटर पर बुकिंग करने वाले लिपिकों, एमएसटी व अन्य पास बनो वाले कार्मिकों एवं कार्यशाला में आउटसोर्स से लिए गए कार्मिकों को 11 दिन की अवधि में जो कार्मिक एक अवकाश लेकर 10 दिन ड्यूटी करेगा, उसे 1000 रुपये मिलेंगे।

कहा जा रहा है कि इसके तहत केवल मैदानी मार्गों पर न्यूनतम 2420 किलोमीटर बस चलाने पर, मैदानी पर्वतीय या मिश्रित मार्गों पर कुल 2000 किलोमीटर और केवल पर्वतीय मार्गों पर 1800 किलोमीटर बस चलाने पर 1250 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि मैदानी मार्गों पर 2662 किलोमीटर,मिश्रित मार्गों पर 2200 किलोमीटर, पर्वतीय मार्गों पर 1980 किलोमीटर बस संचालन करने पर ₹1500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

होली के दिन जो ड्राइवर कंडक्टर कार्यशाला से गाड़ी लेकर सड़क पर जाएंगे उन्हें उस दिन अतिरिक्त ₹300 दिया जाएगा। इसके अलावा जिन ड्राइवर कंडक्टरों का लोड फैक्टर 85% से अधिक होगा उन्हें ₹500 अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।