उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग में निकलने वाली हैं भर्तियां

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में युवाओं को सरकारी सेवा में भर्ती होने का एक गोल्डन चांस दिया । इसके लिए सरकार ने पिथौरागढ़ व…

Good news for the youth of Uttarakhand, recruitment is going to come out in the health department

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में युवाओं को सरकारी सेवा में भर्ती होने का एक गोल्डन चांस दिया । इसके लिए सरकार ने पिथौरागढ़ व हरिद्वार मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्स के पदों को सीधी भर्ती से भरने का फैसला लिया है।

प्रदेश सरकार हरिद्वार और पिथौरागढ़ में बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज के ढांचे को पहले ही स्वीकृत कर चुकी है। इस ढांचे में दोनों ही मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्स के 240-240 पदों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके लिए जो आदेश जारी किया गया, उसमें नर्सिंग स्टाफ के पोषक पद स्टाफ नर्स को आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का जिक्र किया गया था।

नर्सिंग कोर्स करने वाले युवा सरकार से इन पदों को सीधी भर्ती के जरिये भर्ती किए जाने की मांग कर रहे थे। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने यह प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब आदेश जारी होने के बाद इन पदों को भरने के लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा चयन सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजेगा।