उत्तराखंड वालों के लिए आई खुशखबरी, अब दीपावली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, शासन ने जारी किया यह आदेश

उत्तराखंड में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। यहां कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन और पेंशनर्स को पेंशन देने के आदेश हुए हैं। शासन ने…

Good news for the people of Uttarakhand, now salary and pension will be given before Diwali, the government has issued this order

उत्तराखंड में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। यहां कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन और पेंशनर्स को पेंशन देने के आदेश हुए हैं। शासन ने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को आदेश का जल्द से जल्द पालन करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संदर्भ में अधिकारियों को आदेश दिया और कहा कि वेतन और पेंशन का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाए, जिस पर शासन के आदेश का जल्दी ही पालन भी किया जाएगा। राज्य कर्मियों और पेंशनर्स के साथ ही पारिवारिक पेंशनर्स को दिवाली से पहले वेतन और पेंशन का भुगतान का लाभ मिल जाएगा।

इसके लिए शासन स्तर पर स्वीकृति दे दी गई है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में उसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे और इन्हीं निर्देशों के क्रम में अब शासन ने भी इस पर संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने इस संदर्भ में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, जिलाधिकारी, निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी और वरिष्ठ कोषाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

आदेश में यह भी कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार होने के कारण राज्य कर्मियों सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी व स्थानीय निकाय और कार्यप्रभावित कर्मचारियों को वेतन और राज्य के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स को अक्टूबर महीने का भुगतान 30 अक्टूबर से पहले किया जाए।