उत्तराखण्ड में राशनकार्ड धारकों के लिए आई खुशखबरी,पढ़े यह खबर

राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रहीं है , कुमाऊं में अब 10 लाख 34 हजार 461 राशनकार्ड धारकों को चना मिलेगी। जोकि…

Now through this app all the problems related to ration card will be overcome, card holders will get these facilities

राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रहीं है , कुमाऊं में अब 10 लाख 34 हजार 461 राशनकार्ड धारकों को चना मिलेगी। जोकि प्रति कार्ड दो किलो दाल 52 रु. प्रति किलो की दर से मिलेगी। यह चना दाल मुख्यमंत्री पोषित योजना के तहत मिलने जा रही है। जिसके लिए जिलेवार आरएफसी कुमाऊं ने लिस्ट भी जारी कर दी है।

आरएफसी कुमाऊं बीएस चलाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी ज़िलें में खराब दाल नही दी जाएगी। यदि किसी भी ज़िलें के केंद्र में खराब दाल मिलती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला पूर्ति निरीक्षक व विपणन अधिकारी की होगी।साथ ही खराब दाल बाटने वालो पर सख्त कार्रवाई भी होगी। दाल की कीमत 52 किलो रखी गई है। सभी जिलों को सूचित कर दिया गया है। यह दाल मानसून से पूर्व वितरित कर दी जाएगी।


नैनीताल के
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि जिले के सभी राशन विक्रेताओं को अगले तीन माह का राशन ले जाने के लिए कह दिया गया है। बताया कि नैनीताल जिले में 212 राशन विक्रेता हैं, जिनमें से 168 विक्रेताओं ने तीन माह का राशन उठा लिया है। उन्होंने अंत्योदय और प्राथमिक कार्डधारकों को सितंबर तक का राशन एक साथ वितरित करने को कहा है।


जिलों को मिली इतनी दाल

जिला कार्डधारकदाल कुंतल में
नैनीताल2406934813.86
अल्मोड़ा1476832953.66
बागेश्वर615891231.78
चम्पावत 597311194.62
पिथौरागढ़ 1147222294.44

यूएसनगर
4100438200.86