ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब चार्ट बनने के बाद टिकट cancel करने पर भी मिलेंगे पूरे पैसे,IRCTC ने किया tweet

Train में सफर करना सुलभ और आसान होता है। ज्यादातर लोगों को train में सफर करना सुरक्षित और अच्छा लगता है ऐसे में train से…

Good news for the passengers traveling in the train

Train में सफर करना सुलभ और आसान होता है। ज्यादातर लोगों को train में सफर करना सुरक्षित और अच्छा लगता है ऐसे में train से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी online ticket की booking कराते हैं, लेकिन आपको chart बनने के बाद में ticket को cancel कराना पड़ता है तो आपको ticket का refund नहीं मिल पाता है। इंडियन रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब से आप ticket बनने के बाद भी refund के लिए दावा कर सकते हैं।

Refund के लिए कर सकते हैं दावा
रेलवे ने बताया है कि अगर आपको emergency में chart तैयार होने के बाद में ticket cancel कराना पड़े तो भी आप उस ticket के refund के लिए claim कर सकते हैं। रेलवे ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है।

IRCTC ने किया tweet
IRCTC ने अपने official Twitter पर एक video जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। IRCTC ने tweet में बताया है कि बिना
यात्रा किए गए टिकटों पर रेलवे की ओर से refund दिया जाता है। इसके लिए आपको ticket diposit रसीद यानी TDR जमा करना होता है।

चलिए जानते हैं कि आप किस तरह के TDR online file कर सकते हैं-


आपको सबसे पहले IRCTC की official website पर जाना होगा।
यहां पर आपको home page पर My Account का option मिल जाएगा। Drop down menu में जाकर My transaction पर click करना होगा। अब यहां पर आपको TDR file का option मिल जाएगा।

देनी होगी पूरी जानकारी


इस option पर click करने के बाद में आपको उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, जिसके नाम पर ticket booking है। इसके बाद में आपको अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा कोड फिल करना होगा। इसके बाद में cancel करने के नियमों वाले बॉक्स पर टिक करने के बाद क्लिक करना होगा।

एंटर करें OTP
अब आपको booking के समय दिए गए number पर OTP आएगा। OTP को एंटर करके आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब PNR को वेरिफाई करने और रद्द टिकट के ऑप्शन पर click करना होगा। अब आपको screen पर refund की राशि दिखाई दे जाएगी।