अल्मोड़ा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (nios) से डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Deled) कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे अभ्यर्थियों के पक्ष में आदेश दिया है कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षक भर्ती में एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शामिल करे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश सरकार उनके लिए सहायक अध्यापक प्राथमिक भर्ती सेवा नियमावली को संशोधित कर उन्हें भर्ती में शामिल करेगी। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 37 हजार हैं।