LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी , अब 12 सिलेंडर पर मिलेगी 300 रुपए सब्सिडी

अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक देश के करोड़ों लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी लेकिन इसका लाभ सिर्फ 12 सिलेंडर…

n5998416481712990814611de6b41279c1aa6b4d0e061700d4d97d1e55016aecc1eadfe64b1f554ee1eee8d

अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक देश के करोड़ों लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी लेकिन इसका लाभ सिर्फ 12 सिलेंडर पर ही मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए अनिवार्य है कि आपको उज्जवला योजना से जुड़ना होगा।

बताते चलें कि इस योजना से अब तक 9 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं।बता दें कि बीते मार्च महीने में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान किया था। यह सब्सिडी पहले मार्च 2024 तक के लिए थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2025 तक के लिए कर दिया गया है। सब्सिडी का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है।