खुशखबरी- रिटायर्ड कर्मचारी किसी भी समय छोड़ सकेंगे गोल्डन कार्ड की सुविधा

देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय विभागों से रिटायर्ड अधिकारियों/कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है। दरअसल राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने गोल्डन कार्ड सुविधा के संबंध में नये…

News

देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय विभागों से रिटायर्ड अधिकारियों/कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है। दरअसल राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने गोल्डन कार्ड सुविधा के संबंध में नये निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत जो भी राजकीय पेंशनर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आते हैं, उन्हें किसी भी समय इस योजना से बाहर जाने की अनुमति होगी। वहीं इसकी एवज में की जा रही अंशदान कटौती भी तत्काल बंद कर दी जाएगी।

बताते चलें कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी लम्बे समय से मांग कर रहे थे कि उन पर गोल्डन कार्ड योजना जबरन न थोपी जाए, उन्हें यह विकल्प दिया जाए कि वह पूर्व की व्यवस्था को जारी रख‌ सकें।