उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई अच्छी खबर, सितंबर में कम हो जाएंगी बिजली की दरें

उत्तराखंड में अगस्त माह में यूपीसीएल ने बिजली की दरों को कम करने के बारे में सोचा है। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट…

Good news for electricity consumers in Uttarakhand, electricity rates will be reduced in September

उत्तराखंड में अगस्त माह में यूपीसीएल ने बिजली की दरों को कम करने के बारे में सोचा है। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट दरें घोषित कीं हैं।

बताया जा रहा है अगले महीने बिजली का बिल सस्ता हो जाएगा। यूपीसीएल ने अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर कास्ट एडजस्टमेंट की तरह घोषित की है जिसमें बिजली का बिल 50 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी आ जाएगी।

सितंबर के बिल में प्रति यूनिट से छूट मिलना शुरू हो जाएगी यूपीसीएल हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदना है। बाजार से महंगी या सस्ती बिजली का असर बिल पर भी पड़ता है। अगर निर्धारित से अधिक दरों पर बिजली खरीदी तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है।

सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट बिजली उतनी ही काम कर दी जाती है। यूपीसीएल प्रबंधन में अगस्त माह में एफपीपीसीए दरो की घोषणा की थी। निगम प्रबंधन का कहना है कि सितंबर माह के बिजली के बिल में कमी आएगी

किसका बिल कितना सस्ता होगा

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट

घरेलू 15 से 41 पैसे तक

अघरेलू 60 पैसे तक

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे

कृषि गतिविधियां 26 पैसे

एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे

एचटी इंडस्ट्री 56 पैसे

मिक्स लोड 52 पैसे

रेलवे ट्रैक्शन 52 पैसे

ईवी चार्जिंग स्टेशन 50 पैसे

सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली देगा केंद्र

केंद्र सरकार ने राज्य को गैर आवंटित होते से मिल रही 100 मेगा वाट बिजली की अवधि सितंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पहले या बिजली 31 जुलाई तक मिल रही थी वहीं अब इसे आगे बढ़ने का अनुरोध किया गया है। जिसके बाद केंद्र के गैर आवंटित कोटे से 30 सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली राज्य को मिलती रहे।