12 वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आईं है। यदि आप 12 वीं पास है तो आपके पास वायु सेना और नौसेना में से किसी एक में ऑफिसर बनने अवसर है। संघ लोक सेवा आयोग ने अधिकारी के पदों आवेदन मांगें है। जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया हैं ।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। एनडीए भर्ती के लिए 400 पदो पर आवेदन मांगे है। उम्मीदवार इन पदों पर 9 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर केवल अविवाहित महिला व पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। जिसका जन्म 2 जुलाई 2005 से पहले और 1 जुलाई 2008 के बाद नही हुआ हो।उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12 पास किया हो।
जिसमें अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपए है। वही एससी एसटी उम्मीदवार महिला उम्मीदवार जेसीओ एनसीओ ओआर के वार्ड वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की छूट दी गई है।