दिल्ली। रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान को मंजूरी दे दी है। दरअसल इस बोनस का ऐलान कुछ दिनों पहले ही हुआ था लेकिन कैबिनेट की मंजूरी बुधवार को मिली है।
अब इस नए फैसले से करीब 12 लाख नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों को फायदा होने की संभावना है। वहीं, सरकार पर 1832 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। बताते चलें कि रेलवे में उत्पादकता से जुड़ा बोनस पूरे देश में फैले सभी नॉन गजटेड रेलवे कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) को कवर करता है।