क्या है डेंटल इंप्लांट
हिमालयन डेंटल सेंटर के मुख्य परामर्शदाता डॅा संतोष बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा के हिमालयन डेंटल सेंटर और हल्द्वानी के गुरूकृपा डेंटल हॅास्पिटल क्लीनिक की पहल पर अल्मोड़ा और हल्द्वानी में विशेषज्ञ डाक्टरों का एक पैनल दंत समस्याओं के लिये उपलब्ध रहता है। इस पैनल में समय समय पर डेंटिस्ट अपनी सेवायें देते है। इस पैनल में मुख्य परामर्शदाता डॉ संतोष बिष्ट,आर्थोडांटिस्ट डॉ हर्षदीप, डॉ साक्षी तिवारी, डॉ सुनील चन्द्र देव,डॉ अतुल चौहान,डॉ हिमकर अरोड़ा,
डॉ दीपक मेहता शामिल है।