सीटी स्कैन प्रभारी महेश भट्ट ने बताया कि पहले दिन सीटी स्कैन मशीन से जांच के लिए 5 मरीज अस्पताल पहुंचे। जिसमें 3 लोगों की जांच की गई। जबकि दो की कंट्रास्ट स्टडी होने के चलते जांच के लिए उन्हें बुधवार यानि कल बुलाया गया है।
उद्धाटन अवसर पर प्रमुख अधीक्षक बेस चिकित्सालय एचसी गढ़कोटी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सविता हृयांकी, डॉ. योगेश पुरोहित, रेडियोलाजिस्ट डॉ. निखिल कुमार, सी.टी. स्कैन प्रभारी महेश भट्ट, टैक्नोलाजिस्ट कविता भट्ट, सहायक भोपाल सिंह मेहता सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अच्छी खबर: अल्मोड़ा में दो साल बाद दोबारा शुरू हुई सीटी स्कैन मशीन, अब मरीजों को नहीं करना पड़ेगा महानगरों का रुख, पहले दिन 3 मरीजों की हुई जांच
अल्मोड़ा। नगर के बेस अस्पताल में लंबे समय बाद मरीजों को दोबारा सीटी स्कैन मशीन से जांच की सुविधा मिल सकेगी। अल्मोड़ा समेत पर्वतीय क्षेत्र…