अच्छी खबर अल्मोड़ा में चलने वाली हैं बाईक टैक्सी,अब पर्यटकों को मिलेगा राईडिंग का रोमांच,इस तिथि को होगा उद्घाटन

Good news: bike taxi going to Almora, now tourists will get the thrill of riding

Life Certificate

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में जल्द ही बाईक को किराए पर लेने वालों का सपना पूरा हो जाएगा। नैनीताल की तर्ज पर इनका संचालन होगा। फिलहाल प्रशासन ने सात बाईक परमिट हासिल कर लिए हैं। अब पर्यटकों को होटल,रिर्सोट या तय स्थान से बाईक ​टैक्सी किराए पर मिलेंगी। जिसके बाद वह पहाड़ों में रोमांचक राईडिंक कर सकते हैं। प्रशासन ने आगामी 26 दिसंबर को इसकी तिथि रखी है।

अल्मोड़ा जिले में बहुत पहले से प्रशासन बाईक टैक्सी संचालन का प्रयास कर रहा था। अब प्रशासन को सात बाईक टैक्सी का प​रमिट मिल गया है जिसके बाद इनका संचालन का रास्ता साफ हो गया है। बाईक टैक्सी पर्यटकों की हमेशा पसंद रही है। इसके लिए मामूली सी औपचारिकता पूरी कर पर्यटक और राईडिंग पसंद लोग इसे किराए पर ले सकते है। इससे पूर्व अल्मोड़ा शहर में ईरिक्सा का संचालन शुरू हो गया है जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा शैलेश तिवारी ने बताया कि 26 दिसंबर को इसका उद्घाटन किया जाना है। उन्होंने कहा कि अपनी आईडी दिखा कर पर्यटक इस बाईक टैक्सी को किराए पर ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….