अल्मोड़ा: 20 अप्रैल— अल्मोड़ा के लिए सोमवार को भी एक सुखद सूचना(GOOD NEWS) आई।
अल्मोड़ा में पाए गए कोरोना पॉजीटिव की देखरेख व उपचार करने वाले मेडिकल टीम के सभी सदस्यों की जांच रिर्पोट निगेटिव आई है।
प्रशासन ने एहतियातन मेडिकल टीम के आठ सदस्यों के सैंपल जांच को भेजे थे। सभी आठ सदस्यों की रिर्पोट निगेटिव आई है। हालांकि इनके साथ भेजे गए एक अन्य जांच सैंपल की रिर्पोट अभी नहीं आ पाई है।
अब तक अल्मोड़ा से 63 सैंपल भेजे गए हैं जिसमें 62 की रिर्पोट निगेटिव आई है और एक रिर्पोट का परिणाम अभी आना है।