अल्मोड़ा- 18 अप्रैल- शनिवार को अल्मोड़ा जिले से सबसे सुखद खबर(good news) सामने आई है|
यहां कोरोना पाँजीटिव आए व्यक्ति की लगातार दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है|
इसके बाद आज की तिथि में कोई पाँजीटिव केस नहीं है और अभी कहा जा सकता है कि अल्मोड़ा कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है|
कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार आज भेजे गए तीनों सैम्पलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है |
जिसमे एक पॉजिटिव केस की भी प्रोटोकॉल के अनुसार 24 घंटे में दोबारा जांच की गई वह भी नेगेटिव आई है। अब जनपद में कोई भी कोरोना मरीज वर्तमान में नही है।
मालूम हो कि पांच अप्रेल को एक कोरोना पाँजीटिव मिलने के बाद प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया, हर संशंकित केस की जरूरी जांच कराने के अलावा लोगों को जागरुक करने का भी प्रयास कराया|
अब तक अल्मोड़ा में 54 सैंपलों की जांच कराई, 53 पहली जांच में ही निगेटिव आए और पाँजीटिव आए एक व्यक्ति की प्रोटोकाँल के अनुसार कराई गई लगातार दोनों जांचे निगेटिव आई है यानि अल्मोड़ा से भेजी गई सभी जांचें अब निगेटिव हैं यानि अल्मोड़ा में अब कोई कोरोना संक्रमित नहीं है और अल्मोड़ा जिला फिलवक्त कोरोना मुक्त है|