good news – 5 patients discharged in Almora, now only 6 active
अल्मोड़़ा। पूरे देश से कोरोना वायरस की डरा देने वाली खबरों के बीच अल्मोड़ा से एक अच्छी खबर आई है। बुधवार 10 जून को अल्मोड़ा में 5 मरीजों को स्वास्थ्य ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। यह सभी 10 दिन की निगरानी अवधि के समय को पूरा कर चुके है। वही अल्मोड़ा में अभी तक 67 लोग ठीक हो चुके है।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय परिसर में बने कोविड अस्पताल से बुधवार को कुल 5 लोगों को स्वास्थ्य ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।इन सभी लोगों को 7 दिनों के लिये होम आइसोलशन में रहना होगा।