खुशखबरी ! रेलवे ग्रुप डी भर्ती में दसवीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, अब आईटीआई अनिवार्य नहीं

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (लेवल-1) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील दी है। नए मानदंडों के अनुसार अब…

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (लेवल-1) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील दी है। नए मानदंडों के अनुसार अब सिंपल 10वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।


ग्रुप डी नौकरी के उम्मीदवार के लिए आईटीआई डिप्लोमा की अनिवार्यता नहीं रहेगी। जिससे पहले तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा-10वीं पास होने के साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया गया एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आइटीआई डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे।


न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोनों को दो जनवरी को भजे गए लिखित संदेश में कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा के बाद पहले के निर्देशों में बदलाव का निर्णय लिया गया। नए नियमों के तहत उम्मीदवार के पास कोई डिप्लोमा नहीं है और वो 10वीं पास है तो भी आवेदन कर सकेगा।


रेलवे लेवल-1 पदों के करीब 32000 पदों पर भर्ती होगी जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई है। इसके मुताबिक आयु की गणना 01 जुलाई 2025 से होगी।

इस भर्ती का शॉर्ट नोटिस (केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) संख्या 08/2024 ) भारत सरकार के रोजगार समाचार में प्रकाशित हो चुका है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा।