अच्छी पहल(good initiative): आन लाइन कक्षाएं संचालित कर रहा है होली एंजिल पब्लिक स्कूल

good initiative

holi 1 2

यहां देखें संबंधित वीडियो

good initiative

अल्मोड़ा:27 मार्च—होली एंजेल पब्लिक स्कूल द्वारा, ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की एक अच्छी पहल(good initiative) की गई है।


जिसमे दसवीं तथा बारहवीं के छात्र छात्राओं को फिजिक्स ,केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, इंग्लिश आदि विषयों को घर बैठे ही पढ़ाया जा रहा है।

good initiative

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज चौधरी ने कहा कि इस कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी के संकट काल में छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान न हो इस के लिए विद्यायल प्रबंधन समिति द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था की गई है।

छात्र छात्राओं द्वारा इस पहल से जुड़ने में खासा उत्साह देखा गया है।

अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की है।
विद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों तथा अभिभावकों को इस कड़ी से जुड़ने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।