Almora- इस पुलिसकर्मी ने किया ऐसा काम, सभी कर रहे तारीफ

अल्मोड़ा। अपनी दैनिक दिनचर्या के साथ ही मानवता के लिए काम करना बड़ी बात है। ऐसी ही एक सराहनीय पहल अल्मोड़ा एसएसपी कार्यालय में तैनात…

अल्मोड़ा। अपनी दैनिक दिनचर्या के साथ ही मानवता के लिए काम करना बड़ी बात है। ऐसी ही एक सराहनीय पहल अल्मोड़ा एसएसपी कार्यालय में तैनात आरक्षी संदीप कुमार ने की है, जिन्होंने बोनस के पैसों से गरीबों को कंबल, चादर, मिठाई आदि उपलब्ध कराएं है।

जानकारी के अनुसार संदीप कुमार ने शहर के गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए 30 कंबल खरीद कर लोगों को बांटे। बताते चलें कि जनपद में ठंड का कहर प्रारंभ हो गया है। संदीप के इस कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं तथा उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।