उन्होंने कहा कि सरकार ने केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत स्वास्थ्य पानी और सड़क को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, ऐसे में पूरे प्रदेश में विकास के कार्य चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को एक पाठ्यक्रम के तहत पूरे देश में एक करने का प्रयास किया है वहीं स्कूलों में शिक्षक और अस्पतालों में डाक्टरों की व्यवस्था करने की पहल की है।
उन्होंने कहा कि सरकार के यह तीन साल शानदार और सराहनीय रहे हैं। तीन साल के कार्यकाल में जीरो टालरेंस की सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं आया और ऐसी कोशिश करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी हुई है।