स्वास्थ्य,पानी और सड़क की सुविधा सरकार का गुड गवर्नेसGood governance का परिणाम:बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का बयान

Good governance

Good governance

भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा ​शानदार रहे सरकारGood governance के तीन साल

अल्मोड़ा:18 मार्च। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकारGood governance के तीन साल शानदार रहे हैं।

see it also

उन्होंने कहा कि सरकार ने केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत स्वास्थ्य पानी और सड़क को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, ऐसे में पूरे प्रदेश में विकास के कार्य चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को एक पाठ्यक्रम के तहत पूरे देश में एक करने का प्रयास किया है वहीं स्कूलों में शिक्षक और अस्पतालों में ​डाक्टरों की व्यवस्था करने की पहल की है।

see it also

उन्होंने कहा कि सरकार के यह तीन साल शानदार और सराहनीय रहे हैं। तीन साल के कार्यकाल में जीरो टालरेंस की सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं आया और ऐसी कोशिश करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी हुई है।