गोलू संदेश यात्रा 19 को पहुंचेगी अल्मोड़ा में

Golu Sandesh Yatra will reach Almora on 19th november अल्मोड़ा: गोलू संदेश यात्रा मंगलवार 19 नवंबर को अल्मोड़ा पहुंचेगी।नंदा देवी मंदिर में गोलू संदेश यात्रा…


Golu Sandesh Yatra will reach Almora on 19th november


अल्मोड़ा: गोलू संदेश यात्रा मंगलवार 19 नवंबर को अल्मोड़ा पहुंचेगी।
नंदा देवी मंदिर में गोलू संदेश यात्रा को लेकर के अपनी धरोहर संस्था के सदस्यों द्वारा आगामी 19 तारीख को अल्मोड़ा में प्रवेश करने वाली गोलू संदेश यात्रा की तैयारी के मद्दे नजर परिचर्चा की गई और तैयारी को अंतिम रूप देने का कार्य किया गया।
बीते 5 नवंबर से गोलू संदेश यात्रा 24 नवंबर तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में एक धार्मिक यात्रा के रूप में निकाली जा रही है और 19 नवंबर के दिन यह यात्रा चितई गोलू मंदिर से होते हुए अल्मोड़ा में प्रवेश करेगी जहां पर अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा ।
इस यात्रा के तैयारी के मद्दे नजर अपनी धरोहर संस्था के मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी ने बताया कि इस यात्रा को गोलनाकरड़िया,धारानौला राजपुरा ,और दुगालखोला में महिलाओं और आमजन के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।वहीं इस यात्रा का सबसे मुख्य पड़ाव सिद्धनौला मंदिर से होने वाली शोभायात्रा होगी जो अल्मोड़ा बाजार होते भैरव मंदिर तक चलेगी जहां पर देव डंगरियों द्वारा देव अवतरण होगा ।
यात्रा में संयोजक के रूप में हरीश कनवाल
संरक्षक के रूप में शंकर दत्त पांडे, अरविंद जोशी,मनोज सनवाल,राधा तिवारी (महिला संयोजक) को नियुक्त किया गया है । बैठक में
मनमोहन चौधरी(प्रदेश उपाध्यक्ष),सुरेश कांडपाल (जिला अध्यक्ष)विनोद तिवारी (मीडिया प्रभारी)अरविंद जोशी, प्रमोद लोहनी,मुकेश बनकोटी,प्रकाश लोहनी, संजय वर्मा, अशोक पांडे, राधा राजपुत, मीना पांडे आदि कई गणमान्य मौजूद रहे।