रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा सुनहरा अवसर, अंतिम तिथि 29 फरवरी

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहें युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे में 622 विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए है।…

indian railways 6

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहें युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे में 622 विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए है। जिसमें एस एस ई, जेई, सीनियर टेक, हेल्पर, जूनियर क्लर्क, पियून आदि पदो पर आवेदन मांगें हैं। अभी रिक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग अलग है।

रिक्त पदों पर आवेदन 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की आखिरी तिथि 29 फरवरी 2024 है। इसके लिए आवेदन भी ऑफलाइन होंगे। अधूरे या गलत भरे हुए एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। इन पदों का डिटेल जानने और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in. यहां से फार्म डाउनलोड करके भर सकते है और बाकी के जरूरी डिटेल भी पता कर सकते है।

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 622 पद भरे जाएंगे। जिसमें एस एस ई के 6, जूनियर इंजीनियर जेई 25, सीनियर टेक 31, टेक्नीशियन I के 327, टेक्नीशियनII 21, टेक्नीशियन III 45 पद, सहायक 125, सी एच ओएस 1 , ओएस 20 पद, सीनियर क्लर्क 7 पद, जूनियर क्लर्क 7 पद , चपरासी 7 पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए 12 वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।