रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, RRC ने मांगें आवेदन

रेलवे में नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के विभिन्न पदों…

Golden opportunity to get a job in railway, RRC invites applications

रेलवे में नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।


इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लेवल 2 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, लेवल 1- के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए।

इसके साथ ही रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और उनके पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

RRC भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए गए आवेदन शुल्क के अनुसार एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी।
रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदकों को श्रेणी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क देने होंगे।

जनरल/ओबीसी कैटेगरी: 500 रुपये
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक उम्मीदवार: 500 रुपये
आर्थिक रूप से पिछड़ी कैटेगरी: 250 रुपये
कैसे होगा चयन

रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।