सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, 404 पदों पर निकली रिक्तियां

सेना में अफसर बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यूपीएससी ने एनडीए और इंडियन नेवी परीक्षा-2 और सीडीएस के…

upsc nda 2024 05 8bf66c041727cfed5311fd21f498b2fc scaled 1

सेना में अफसर बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यूपीएससी ने एनडीए और इंडियन नेवी परीक्षा-2 और सीडीएस के लिए आवेदन मांगा है। अभ्यर्थी वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं।जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जून है।

संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए एनए के लिए कुल 404 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। सीडीएस-2 की नोटिफिकेशन के अनुसार नौसेना अकादमी एझिमाला, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 459 पोस्ट निकाले गए हैं। एनडीए की परीक्षा दो स्तर में आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी लिखित परीक्षा आयोजित करता है और इसके बाद सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू लेगा। उसमें सेलेक्शन के बाद ही अभ्यर्थियों की आखिरी लिस्ट जारी की जाएगी।