युवाओं के लिए सुनहरा मौका , 12600 पदो पर निकली भर्ती

राज्य स्तरीय भर्ती आयोग में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12,600 पदो पर नियुक्ति…

n5552446821699614956649fb978f53b88c7160c62aa209e269c522585ea1bced3ddb32241eb0528e02064c

राज्य स्तरीय भर्ती आयोग में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12,600 पदो पर नियुक्ति की जाएगी। कुल रिक्तियों में से 5,000 ग्रेड 4 के लिए है वही अन्य 7.600 ग्रेड 3 के लिए हैं । जानकारी के अनुसार , राज्य स्तरीय भर्ती आयोग असम में ग्रेड 3 और 4 भर्ती 2023 के लिए आवेदन आज से यानी 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

वहीं , आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार SEBA वेबसाइट sebaonline.org व assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकतें है।

साथ ही इस वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित सूचनाएं भी देख सकतें हैं।पदो का विवरण : कुल पदः12,600, ग्रेड 3 , श्रेणी I, स्नातक डिग्री स्तर: 4,055 रिक्तियां , श्रेणी II, एचएसएसएलसी (कक्षा 12) स्तर: 3,127, श्रेणी III, एचएसएलसी स्तर: 418ग्रेड 4 : एचएसएलसी (कक्षा 12) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण: 1060, एचएसएलसी+आईटीआई: 1990, कक्षा 8 तक 1,950योग्यता SLRC ने सूचित किया है कि वैसे उम्मीदवार जिनके कक्षा 12 या उससे नीचे की योग्यता है, वे ग्रेड 4 के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका अर्थ हैकि कक्षा 12 या उससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार ग्रेड 3 की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।