युवाओं के लिए सुनहरा अवसर,इस पोर्टल पर बांटी जा रही नौकरियां, अभी भी 20 लाख से ज्यादा रिक्त है पद

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सरकार की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक नेशनल करियर सर्विस पोर्टल…

Golden opportunity for youth, jobs are being distributed on this portal, still more than 20 lakh posts are vacant

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सरकार की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक नेशनल करियर सर्विस पोर्टल यानी एनसीएस पोर्टल पर 20 लाख से ज्यादा पदों पर वैकेंसी हैं।

यह पहली बार है जब एनसीएस पोर्टल पर कुल वैकेंसी 20 लाख को पार कर गई है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि 30 जुलाई 2024 को पहली बार पोर्टल पर कुल वैकेंसी की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक फिलहाल सबसे ज्यादा वैकेंसी फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में हैं। इसके अलावा ऑपरेशन, सपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग आदि सेक्टर में भी बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत है।

मंत्रालय ने बताया कि अभी पोर्टल पर फाइनेंस से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक कई सेक्टर में काफी वैकेंसी है। सबसे ज्यादा 14.7 लाख वैकेंसी फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में हैं। इसी तरह, परिचालन एवं सहायता में 1.08 लाख, सेवा क्षेत्र की अन्य गतिविधियों में 0.75 लाख, विनिर्माण में 0.71 लाख, परिवहन एवं भंडारण में 0.59 लाख, आईटी एवं संचार में 0.58 लाख, शिक्षा में 0.43 लाख, थोक एवं खुदरा में 0.25 लाख और स्वास्थ्य में 0.20 लाख रिक्तियां हैं।

पोर्टल पर उपलब्ध रिक्तियों की अच्छी बात यह है कि इसमें नए युवाओं के लिए भी भरपूर अवसर हैं। मंत्रालय के अनुसार, पोर्टल पर उपलब्ध अधिकांश नौकरियां 12वीं से लेकर आईटीआई और डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए हैं। उच्च शिक्षा और विशेषज्ञ योग्यता वाले लोगों के लिए पोर्टल पर विशेष अवसर भी उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने नौकरी चाहने वालों को अवसर प्रदान करने और कंपनियों को योग्य कर्मचारी खोजने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल लॉन्च किया है। हाल ही में इसका अपडेटेड वर्जन एनसीएस 2.0 लॉन्च किया गया है, जिसे सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया है। एनसीएस पोर्टल पर नौकरी मेलों, अन्य नौकरी पोर्टलों के एपीआई एकीकरण और कंपनियों द्वारा विज्ञापित रिक्तियों के माध्यम से अवसर प्रदान किए जाते हैं।