बैंकिंग क्षेत्र में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, SBI ने जारी की 8500 विज्ञप्ति – ऐसे करें आवेदन

बैंकिंग क्षेत्र में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए SBI एक सुनहरा मौका लेकर के आया है, भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रेंटिस पद हेतु विज्ञप्ति…

SBI

बैंकिंग क्षेत्र में करियर तलाश रहे युवाओं के लिए SBI एक सुनहरा मौका लेकर के आया है, भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रेंटिस पद हेतु विज्ञप्ति जारी की है, देश के विभिन्न जोनों में कुल विज्ञप्ति की संख्या 8500 है। भर्ती परीक्षा जनवरी 2021 में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्ययम से www.SBI.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता :- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री (31 अक्टूबर 2020 से पहले)

उम्र सीमा :- अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए उम्मीदवारों का जन्म 1/11/1992 से पूर्व और 31/10/2000 के बाद में नहीं होना चाहिए

उत्तराखण्ड में कितनी विज्ञप्ति :- देश के विभिन्न जोनों में कुल विज्ञप्ति की संख्या 8500 है परंतु उत्तराखंड में कुल विज्ञप्ति की संख्या 269 है

आवेदन शुल्क:- सामान्य ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए:- 300₹। अन्य वर्गों केे अभ्यर्थियों हेतु :- 0₹