कंपनी के ब्रांच मैनेजर परितोष जोशी ने बताया कि आवश्यक अर्हता स्नातक और आयु 25 से 35 वर्ष रखी गई है। शुरूवात के 1 वर्ष में 15 हजार रूपये तथा आवश्यक इंसेटिव दिया जायेगा। न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव होने पर आकर्षक सैलरी के साथ ही इंसेटिव दिया जायेगा।
यदि आप इस पद के लिये अप्लाई करना चाहते है तो रिलायंस निप्पन लाईफ इंश्योरेंस लिमिटेड के ग्राहक प्रतिनिधि शरद अग्रवाल से 8899981777 तथा 05962-230340 पर संपर्क कर सकते है या फिर ईमेल आईडी Sharad.agrwal@relianceada.com पर अपना बायोडाटा भेज सकते है।
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page