देश। देश के दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मौका देने के लिए गोल्डन आई शेफ 2021 प्रतियोगिता Competition का आयोजन ‘अंतर्दृष्टि ट्रस्ट’ द्वारा किया जा रहा है।
इस अनोखी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (Competition) में दृष्टिबाधित एवं अल्प दृष्टि वाले दिवयांगो की पाक कला को सामने लाने का प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़े….
Almora- प्रदेश प्रभारी के स्वागत के बीच ‘आप’ (AAP) ने किया शक्ति-प्रदर्शन
ऐपण और रंगोली प्रतियोगिता (competition)में गरिमा रही प्रथम
Almora- ढौरा की टीम ने जीता जय मां विंध्यवासिनी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला
भारत देश के 18 वर्ष से अधिक आयु के दृष्टिबाधित दिव्यांग इस प्रतियोगिता (Competition) हेतु 12 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
गोल्डन आई शेफ 2021 की इस वर्ष कांटेस्ट की थीम है “फ़ूड से फिटनेस”, यानी हेल्थी खाओ, फिट रहो।
अधिक जानकारी के लिए गोल्डन आई शेफ (Golden Eye Chef) 2021 की वेबसाइट 2021.goldeneyechef.com पर संपर्क किया जा सकता है। Click here to go to website