Almora- एएफसी ने जीता गोल्डन ब्वायज साँकर कप

Golden Boys Soccer Cup

youtube

अल्मोड़ा, 22 मार्च 2021- Almora- साँकर ब्वायज फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित गोल्डन ब्वायज साँकर कप एएफसी-ए की टीम ने जीता विजेता टीम ने साँकर ब्वायज-ए की टीम को 4-1 से पराजित किया।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand विवादित बयानों के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते हैं तीरथ?

Almora कांंग्रेस हुई सक्रिय, बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा बैठक आयोजित

एएफसी की ओर से 2 गोल सूरज‌ ने , 1 मनीष ने तथा 1 गोल कुलदीप ने किया। उप विजेता टीम की ओर से एकमात्र गोल सचिन ने किया। Golden Boys Soccer Cup के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा राज्य मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश ‌चन्द्र जोशी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन मनीष जोशी ने किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, बीजेपी नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, ललित मेहता, अजीत कार्की, देवेन्द्र सिंह सत्यपाल, वैभव पांडे, अमन नज्जौन, प्रत्येश पांडे, पूर्व एसपी प्रेम सिंह सांगा आदि खेल प्रेमी मौजूद थे।

यह भी पढ़े…

Kisan andolan – किसान पंचायत में उमड़ा सैलाब, आंदोलन को मंज़िल तक पहुंचाने का लिया संकल्प

Almora- वन पंचायतें उत्तराखण्ड के वनों के सजग प्रहरी, विश्व वानिकी दिवस पर बोले डीएफओ

साँकर ब्वायज फुटबॉल (Golden Boys Soccer Cup) क्लब के प्रबंधक कृष्ण बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उचित मंच व सुविधाएं उपलब्ध कराने का सदैव प्रयास होगा।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw