सोने की कीमतें बढ़ रही लगातार, 75 हजार के पार पहुंचा,इसमें पैसा लगाना कितना सही, जानिए यहां

अगर आप सोच रहें है कि पैसे को निवेश किया जाए। तो सोना बेहतर विकल्प है। जी हां…आइए आपको बताते हैं आखिर कैसै? दरअसल, ज्यादातर…

Gold prices are constantly increasing, it has crossed 75 thousand, how right is it to invest money in it, know here

अगर आप सोच रहें है कि पैसे को निवेश किया जाए। तो सोना बेहतर विकल्प है। जी हां…आइए आपको बताते हैं आखिर कैसै? दरअसल, ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो सोने को भरोसेमंद एसेट मानते हैं।


संकट के समय यह बहुत साथ देता है और इसे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकतें हैं। दूसरी ओर अभी सोने की कीमत काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि लोगों का भरोसा इस पर बढ़ता जा रहा है। सोना प्रति 10 ग्राम 75 हजार रुपये को क्रॉस कर चुका है।

इस साल यानी साल 2024 में सोने ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत पर नजर डालें तो यह करीब 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं वर्तमान में इसकी कीमत करीब 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुकी है। ऐसे में इसमें इस साल 12 हजार रुपये की तेजी दिख रही है।

इसका मतलब यह है कि इस पीली धातु ने इस वर्ष 9 महीनों में करीब 19 फीसदी रिटर्न दे दिया है। अगर आपने 1 जनवरी 2024 को 1 लाख रुपये का सोना खरीदा होता तो आज के समय में इसकी वैल्यू 1.19 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको इन 9 महीनों में सोने में एक लाख रुपये के निवेश पर 19 हजार रुपये का लाभ मिलता।

बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह त्योहार का मौसम है। धनतेरस के बाद शादियों का सीजन आ जाएगा। धनतेरस पर सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकती है। ऐसी संभावना है कि अगले साल फरवरी तक सोना 80 हजार रुपये को पार कर सकता है। अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी के बाद इसमें और तेजी नजर आ सकती है।