ताकुला के गोकुल हुए एनडीए(NDA) पासआउट,परिजनों में खुशी की लहर

Takula’s Gokul passes out from NDA, wave of happiness among family members अल्मोड़ा, 06 दिसंबर 2023—ताकुला विकासखंड के ग्राम डोटियालगांव के मूल निवासी गोकुल सिंह…

Gokul passes out from NDA

Takula’s Gokul passes out from NDA, wave of happiness among family members

अल्मोड़ा, 06 दिसंबर 2023—ताकुला विकासखंड के ग्राम डोटियालगांव के मूल निवासी गोकुल सिंह गुसाई ने एनडीए(NDA) पास आउट कर लिया है।

Gokul passes out from NDA


1 सितम्बर 2002 को जन्मे गोकुल ने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए पीलीभीत अपने रिश्तेदारी में चले गए गोकुल के जन्म के मात्र एक साल बाद सन 2003 में लम्बी बीमारी के बाद उनके पिताजी इंदर सिंह गुसाई की मृत्यु हो गई थी।
पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां के सामने गोकुल के पालन पोषण एवम पढ़ाई इत्यादि के लिए संकट खड़ा हो गया इसी ऐसी स्थिति में उनको उनके दादाजी ग्राम जाखसौड़ा निवासी सेवानिवृत अध्यापक राम सिंह पिलख्वाल व मामा सूबेदार मेजर गोविन्द पिलख्वाल ने उनके परिवार की मदद की।
इंटर करने के बाद सन 2020 में एनडीए(NDA) में उनका सैलेक्शन हो गया 25 नवम्बर 2023 को भारतीय नौसेना एकेडमी केरला से पास आउट होकर सब लेफ्टिनेंट बन गए है
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माताजी भगवती गुसाई को दिया और हर रूप में सहयोग के लिए अपने दादाजी राम सिंह पिलख्वाल व मामाजी सूबेदार मेजर गोविन्द पिलख्वाल का आभार प्रकट किया, इस अवसर गोकुल की सफलता के लिए पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, अल्मोड़ा विधानसभा विधायक माननीय मनोज तिवारी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र बाराकोटी कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, कांग्रेस महामंत्री दिनेश पिलख्वाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य डोटियालगांव हेमन्त सिंह आदि ने खुशी जाहिर की है।