गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पहुंचे कैंची धाम, बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नैनीताल पहुंचे यहां पहुंचकर वह परिवार के साथ कैंची धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने नीब करौरी बाबा के…

Goa Chief Minister Pramod Sawant reached Kainchi Dham, took blessings of Baba Neem Karauli Maharaj

मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नैनीताल पहुंचे यहां पहुंचकर वह परिवार के साथ कैंची धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। विधायक सरिता आर्या, भाजपा कार्यकर्ताओं समेत मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया।

जिसके बाद उन्होंने मंदिर दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने बाबा की शिला में फूल माला चढ़ाई और पूजा अर्चना कर देश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंदिर समिति पदाधिकारियों से वार्ता कर मंदिर की दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पहली बार नीब करौरी बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। बाबा के दर्शन कर शांति मिली। कहा बाबा की महिमा से आज हर दिन हजारों लोग बाबा के दर्शनों के लिए यहां आ रहे हैं। ये बाबा का ही चमत्कार है।