गोवा बार विवाद- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी पर लगे आरोपों को नकारा, इन लोगों को भेजा कानूनी नोटिस

दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की 18 साल की बेटी को लेकर कांग्रेस के आरोपों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। स्मृति ईरानी…

Goa bar controversy

दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की 18 साल की बेटी को लेकर कांग्रेस के आरोपों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनकी बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह कोई बार नहीं चलाती है। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने बेटी पर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नीता डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में स्मृति ईरानी ने बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।

बताते चलें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि स्मृति की बेटी गोवा में अवैध रूप से बार चला रही है। कांग्रेस ने एक दस्तावेज जारी करते हुए दावा किया कि स्मृति ईरानी की बेटी को आबकारी विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और नोटिस जारी करने वाले अधिकारी का अब कथित रूप से तबादला किया जा रहा था।

आरोप लगाया गया कि उन्होंने 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है। कहा कि गोवा में कानून एक व्यक्ति को एक लाइसेंस की अनुमति देता है।