रानीखेत की गीतांजली करेंगी राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग

रानीखेत की गीतांजली राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इससे पहले गीतांजलि समग्र शिक्षा द्वारा गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय…

Gitanjali of Ranikhet will participate in the National Arts Festival competition

रानीखेत की गीतांजली राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इससे पहले गीतांजलि समग्र शिक्षा द्वारा गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के शास्त्रीय संगीत बालिका वर्ग गायन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

गीतांजलि अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली में कक्षा नौवीं की छात्रा है। गीतांजली जोशी अब वह राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमंत कुमार राय ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

जानकारी देते हुए अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के विवेक तिवारी ने बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव 5 से 7 दिसंबर तक हरिद्वार के गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में सम्पन्न हुआ।अब गीतांजली राष्ट्रीय स्तर कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

गीतांजली की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी है। मालूम हो गीतांजली की माता मीनाक्षी उप्रेती जोशी नगर के राबाइका में संगीत शिक्षिका व पिता बैंक में अधिकारी हैं।