उत्तराखंड बोर्ड— 10 वीं और 12 वीं दोनो जगह बालिकाओं का जलवा(Girls topper)

Girls topper

board exam

Uttarakhand Board – Girls topper both in 10th and 12th place

Girls tpper

रामनगर से सलीम मलिक,29जुलाई 2020—उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में बालिकाओं का जलवा(Girls topper) रहा है. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में प्रदेश की बालिकाएं बीस साबित हुई हैं.

विद्यालय शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. 10वी की परीक्षा में कुल परीक्षाफल 76.91 प्रतिशत रहा.इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65% है,तथा बालकों को का उत्तीर्ण 71.39% रहा है.


हाई स्कूल में गौरव सकलानी एसवीएमआईसी न्यू टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाईस्कूल में 491 अंक प्राप्त 98.20 प्रतिशत करके प्रदेश की श्रेष्ठा सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.वहीं छात्रा जिज्ञासा ने 97.8% लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.जिज्ञासा बालिकाओं की सूची में सर्वोच्च स्थान पर रही है(Girls topper).

इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 80.26 प्रतिशत है इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 तथा बालकों का प्रतिशत 76.68 रहा है
इंटरमीडिएट परीक्षा फल में ब्यूटी वत्सल ने 483 अंक प्राप्त करके इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही युगल जोशी ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान इंटरमीडिएट में प्राप्त किया है.

पिछले वर्ष 10 वीं 76.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे जबकि इंटर में 80.13 प्रतिशत प​रीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की थी.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw