अंडर 14 फूटबॉल प्रतियोगिता में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग अल्मोड़ा की छात्राओं का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा। खेल महाकुंभ 2023 में अंडर 14 फुटबॉल बालिका वर्ग की टीम में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग अल्मोड़ा की छात्राओं का चयन राज्य स्तर…

Girls students of Gyan Vigyan Children's Academy Hawalbagh Almora selected in Under 14 football competition

अल्मोड़ा। खेल महाकुंभ 2023 में अंडर 14 फुटबॉल बालिका वर्ग की टीम में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग अल्मोड़ा की छात्राओं का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इन खिलाड़ियों में दिव्यांशा शाह (कप्तान ),भावना नेगी, अनुष्का मेहता, माही नेगी , ज्योति शाह ,दीप्ति साह, रिचा बिष्ट , हर्षिता शाह यामिनी मेहता, प्रियांशी मेहता , तथा काव्या आर्य , आयुषी नेगी ,प्रियंका बिष्ट हैं। इस फुटबॉल टीम में हवालबाग के मैदान में वॉरियर फुटबॉल क्लब ( U F C) के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

बच्चों की इस उपलब्धि पर ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग के प्रधानाचार्य अशोक पंत सहित हेम सती,जीवन सिंह,पीयूष धोनी, मुकेश कुमार,गोविंद कुमार,रश्मि पंत,गीता नेगी,प्रियंका,ममता जोशी,गीता मुस्यूनी,विमला मेहता,माया बिष्ट ,शोभा बिष्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।