अल्मोड़ा। 10 से 12 सितंबर 2022 के मध्य सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइन्स रूद्रपुर में आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।
बताया गया कि बहन दीपिका बिष्ट ने 800 व 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया तथा राष्ट्रीय स्तरीय वृंदावन मथुरा के लिए चयनित हुई है।
वहीं छात्रा हर्षिता मटेला ने 200 मीटर दौड़ में अच्छा प्रदर्शन किया।
छात्राओं की उपलब्धि पर प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, प्रशिक्षक कोच यशपाल भट्ट, आचार्य दीप चन्द्र काण्डपाल, मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, गिरीश पंत, कुशाल चौहान, चम्पा रावल, विनीता जड़ौत, लता तिवारी, आंचल ढौंढियाल, ज्योति पथनी, प्रेमा बिष्ट, अनुराधा, दीप्ती,कुसुम पाण्डे, भावना रावत, इन्दु बिनवाल, बबीता खत्री, हिमानी शर्मा विद्यालय के कर्मचारी कांता, सीमा जोशी, जानकी बनौला ने हार्दिक शुभकामनाएं तथा उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रदान की।