विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा की बालिकाओं का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में हुआ चयन

अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2021 – मेघा अल्मिया ,अंकिता नौटियाल और आरती, इन तीनों खिलाड़ियों का सीनियर नेशनल महिला हॉकी टीम के लिए हुआ है। यह…

Girls of Victoria Club Almora were selected in the national hockey competition

अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2021 – मेघा अल्मिया ,अंकिता नौटियाल और आरती, इन तीनों खिलाड़ियों का सीनियर नेशनल महिला हॉकी टीम के लिए हुआ है। यह तीनो उत्तराखंड राज्य की तरफ खेलेंगे ।

विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पंवार ने बताया कि अंकिता नौटियाल, मेघा अल्मिया और आरती को हॉकी खेलने का बेहद शौक है और वे भारत के लिए हॉकी खेलकर अपने परिवार और देश दोनों का नाम रोशन करना चाहती हैं। सभी विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा कि बालिका है। इन सभी हॉकी खिलाड़ीयो को विक्टोरिया क्लब कि सीनियर खिलाड़ी अनिता प्रशिक्षण देती हैं।

हालांकि इन सभी खिलाड़ियों का कहना है कि सरकार को खिलाड़ियों के लिए संसाधनों के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी मुहैया करवानी चाहिए। जिससे हर खिलाड़ी का हौसला बना रहे।

इनके चयन पर विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के अध्यक्ष- मनोज सिंह पवार, उपाध्यक्ष- अंकित पांडे, सचिव- गिरिराज साह, कोषाध्यक्ष- विजय भट्ट, उपसचिव- सूरज वाणी, कोच- राजेंद्र कनवाल, अनीता पवार, मोहित सिंह, पंकज टम्टा, किशन लाल, दीपक वर्मा, ऋतिक राज, गणेश शाही, कुंदन कनवाल, पंकज शाही आदि खेलप्रेमियों ने उनके चयन पर खुशी जताई है।