Almora Medical College की छात्राओं ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, ब्यूटी वत्सल ने किया टॉप

Girls of Almora Medical College excelled in MBBS first year examination, Beauty Vatsal topped वर्तमान समय पर उत्तराखण्ड राज्य में 4 सरकारी मेडिकल कॉलेज है,…

No arrangement for ultrasound in Almora Medical College

Girls of Almora Medical College excelled in MBBS first year examination, Beauty Vatsal topped

वर्तमान समय पर उत्तराखण्ड राज्य में 4 सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जिस में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College)का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा ।

अल्मोड़ा, 03 मार्च 2023- एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की परीक्षा में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज‌(Almora Medical College) का परिणाम में छात्राओं का जलवा रहा। यहां की ब्यूटी वत्सल ने विश्व विद्यालय‌ टॉप किया।

Almora Medical College
Almora Medical College

वर्तमान समय पर उत्तराखण्ड राज्य में 4 सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जिस में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College)का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा ।

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 76.55% (689) अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान उत्तीर्ण किया वहीं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की छात्रा फ़लक जोशी ने 76.44% (688) अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान उत्तीर्ण किया।

इसके अलावा गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज की छात्रा संस्कृति सिंह ने 75.88% (683) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान उत्तीर्ण किया। परीक्षा में 10 छात्रों ने 70% से ज्यादा उत्तीर्ण किए वहीं 43 छात्रों ने 65% से अधिक अंक उत्तीर्ण किए।

एनाटॉमी विषय में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की विषाका गुम्बर को सर्वोत्तम 248 अंक मिले, फिजियोलॉजी विषय में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की आयुषी द्विवेदी को 231 अंक और बायोकेमिस्ट्री विषय में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की फ़लक जोशी को 236 अंक मिले।


अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ सीपी भैसोड़ा एवं चिकिस्ता अधीक्षक प्रो. डॉ. अजय कुमार आर्य एवं वरिष्ठ चिकित्सकों प्रो. डॉ. एके सिंह, प्रो. डॉ. वीके द्विवेदी, प्रो. डॉ. जेबी गोगोई, प्रो. डॉ राजीव सिंह कुशवाहा एवं अन्य फ़ैकल्टी सदस्यों ने विद्यार्थीयों के परिश्रम एवं दृढ़निश्यता की प्रशंसा की और उच्च भविष्य की कामना की। दूसरे सत्र की कक्षाएँ 1 मार्च से प्रारंभ हो गई हैं।