देहरादून में रैगिंग से परेशान हो रही है छात्राएं, मिल रही है वीडियो वायरल करने की धमकियां

देहरादून में राजा वाला रोड स्थित इफ्काई विश्वविद्यालय में दो छात्राओं की रैगिंग का मामला सामने आया। छात्राओं के अभिभावकों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक…

Girls in Dehradun are getting troubled by ragging, getting threats of making the video viral

देहरादून में राजा वाला रोड स्थित इफ्काई विश्वविद्यालय में दो छात्राओं की रैगिंग का मामला सामने आया। छात्राओं के अभिभावकों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक शिकायत पत्र सौंपा है और छात्राओं का प्रवेश निरस्त कर शुल्क और अन्य दस्तावेज वापस करने की मांग की है।

अभिभावकों का कहना है कि सीनियर छात्राए जूनियर छात्राओं को परेशान कर रही है और उनके वीडियो बना रही हैं और धमकी दे रही हैं।

डाक पत्थर निवासी यूजेवीएनएल कर्मी विशाल गुप्ता और मुनव्वर हुसैन ने राजावाला रोड स्थित इफ्काई यूनिवर्सिटी प्रबंधन को पत्र लिखा है।

विशाल गुप्ता का कहना है कि उनकी बेटी ने इसी वर्ष बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया। मुनव्वर हुसैन की बेटी ने बीबीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। बताया कि पिछले 10 दिन से दो सीनियर छात्राएं रैगिंग कर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।

अभिभावकों का कहना है कि उनकी बेटियों ने इस रैगिंग का विरोध भी किया तो सीनियर छात्राओं ने उनकी बेटियों का जबर्दस्ती वीडियो बना लिया दोनों छात्रों ने उन्हें ब्लैकमेल भी किया और कहा कि तुम्हारी फोटो ऐसी साइट पर डालेंगे कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी।

बताया जा रहा है कि सीनियर छात्राओं में एक के पिता विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं। इसी बात को लेकर वह अन्य छात्राओं को धमकी देती है उन्हें विश्वविद्यालय से निकलवाने की बात भी कहती है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन को दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। विश्वविद्यालय प्रबंधन का पक्ष मिलने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।