बड़ी खबर : हल्द्वानी के इस कॉलेज में छात्राएं मिली कोरोना संक्रमित, 3 दिन के लिए कॉलेज बंद

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए मामले बढ़ने लगे हैं। राज्य में लगातार नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जोकि चिंता का…

Congress may get a big blow

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए मामले बढ़ने लगे हैं। राज्य में लगातार नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है। ऐसी ही एक खबर नैनीताल के हल्द्वानी स्थित महिला डिग्री कॉलेज से भी सामने आ रही है, जहां दो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

शनिवार को लिए गए थे सैंपल

नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित महिला डिग्री कॉलेज में 2 छात्राओं में corona की पुष्टि हुई है। छात्राओं के कोरोनावायरस से संक्रमित निकलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है । कॉलेज प्रशासन के अनुसार बीते शनिवार को कॉलेज में कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्राओं के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। इनकी जाँच रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई थी, जिससे कॉलेज प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। रिपोर्ट में पता चला कि कॉलेज की दो छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

3 दिन नही खुलेंगे कॉलेज

छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन के द्वारा कॉलेज के पूरे परिसर को सैनिटाइज करवा लिया गया है। इसके साथ ही अगले 3 दिन तक कॉलेज बंद करने का भी फैसला लिया गया है।