Almora:घर से स्कूल को निकली थी छात्रा ना स्कूल पहुंची न घर,अपहरण की आशंका

The girl had went the school from home and neither reached school nor home चौखुटिया,01 अप्रैल 2022- चौखुटिया तहसील के ग्राम पंचायत टिम्टा निवासी एक…

breaking

The girl had went the school from home and neither reached school nor home

चौखुटिया,01 अप्रैल 2022- चौखुटिया तहसील के ग्राम पंचायत टिम्टा निवासी एक छात्रा 31 मार्च से गायब है।


छात्रा अपने घर से सुबह 11 बजे स्कूल गणवेश में अपने स्कूल उत्तमसांणी जाने की बात कहकर घर से निकली थी परंतु वह न स्कूल पहुंची और नही वापस लौटकर घर पहुंची है। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रभारी नायब तहसीलदार ने बताया कि मामले की जांच कर छात्रा की खोजबीन की जा रही है।


ग्राम पंचायत टिम्टा निवासी छात्रा की मां मुन्नी देवी द्वारा लिखी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्यारह में पढ़ने वाली उनकी बेटी 31 मार्च को गांव से अपने स्कूल उत्तमसांणी जाने की बात कहकर घर से निकली थी। परंतु वापस घर नही पहुंची। इस बारे में स्कूल से जानकारी लेने पर प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि वह स्कूल नही पहुंची थी। लड़की की मां मुन्नी देवी ने शिकायत के साथ दो मोबाइल नंबरों का हवाला भी दिया है।


देते हुए कहा है कि उन्हें उक्त दो मोबाइल नंबरों से फोन आने की जानकारी मिली है। छात्रा को किसी के द्वारा बहला फुसलाकर कर गुमराह करने की आशंका जताई जा रही है।

प्रभारी नायब तहसीलदार गोविंद नाथ गोस्वामी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। मामले की जांच करने के साथ ही छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी गई है।