जंगल में युवती से बलात्कार, युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। थल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुराचार करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।विगत 28 जुलाई को एक व्यक्ति ने…

Girl raped in the forest, young man arrested

पिथौरागढ़। थल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुराचार करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विगत 28 जुलाई को एक व्यक्ति ने थल थाने में मामले की तहरीर दी थी। आरोप था कि अनिल कुमार उर्फ अनिया उर्फ अन्नू, निवासी ग्राम डौणू, थाना थल जिला पिथौरागढ़ ने वादी की पुत्री के साथ ग्राम डौणू के जंगल में बलात्कार किया, जिसके बाद अब लड़की 7-8 माह की गर्भवती हो गई।


तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित अनिल कुमार के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 का मुकदमा दर्ज किया, जिसकी विवेचना एसआई प्रियंका मौनी ने शुरू की। एसपी रेखा यादव के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने वांछित अनिल कुमार (20 वर्ष) पुत्र फकीर राम उर्फ कुट राम, निवासी ग्राम डौणू, पोस्ट दशौली गत दिवस उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।