पिथौरागढ़ के बंदी गृह से फरार नेपाल मूल की युवती सहयोगी के साथ गिरफ्तार

पिथौरागढ़। बंदी गृह से फरार नेपाल मूल की युवती को पुलिस ने थल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवती को भागने में मदद…

Nepali girl absconding from Pithoragarh prison arrested by police along with her associate

पिथौरागढ़। बंदी गृह से फरार नेपाल मूल की युवती को पुलिस ने थल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवती को भागने में मदद करने वाले एक आरोपी को भी दबोच लिया । मामले में एक नाबालिक लड़की का नाम भी प्रकाश में आया है। यह खुलासा बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने एक प्रेस वार्ता में किया।


6 अगस्त की रात को पिथौरागढ़ बंदी गृह से फरार हो गई थी युवती
बता दें कि अनुष्का उर्फ आकृति बुड़ाथोकी उम्र 25 वर्ष पुत्री उत्तम सिंह बुड़ाथोकी निवासी डुमलिंग, जिला दार्चुला नेपाल बीते 6 अगस्त को कपड़े की रस्सी बनाकर बंदी गृह पिथौरागढ़ की दीवार फांदकर फरार हो गई थी। यह घटना रात लगभग 12 से तड़के 4.30 बजे के बीच फरार हो गई थी। इस संबंध में अभियुक्ता के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में आईपीसी की धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गौरतलब है कि अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली धारचूला में वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें उसे गिरफ्तार किया गया और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अभियुक्ता की तलाश में 12 टीमें गठित की गयी। पुलिस ने जनपद के विभिन्न सीमान्त बैरियरों, अन्तर्राष्ट्रीय झूला पुलों व जनपद क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया और अनेक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्ता अनुष्का को बीते बुधवार को रविन्द्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट उम्र 27 वर्ष पुत्र पीताम्बर भट्ट निवासी ग्राम चलियागांव पोस्ट तड़ीगांव, थाना थल जिला पिथौरागढ़ के साथ तड़ीगांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।


फरार होने में मदद करने में एक नाबालिग लड़की समेत दो अन्य का नाम भी सामने आया


पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी रविन्द्र भट्ट ने अभियुक्ता को भगाने में मदद की है और मामले में नाबालिक लड़की का नाम भी प्रकाश में आया है। इन लोगों का आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के स्थानीय संरक्षक को, प्रारूप -2 नियम 8/7 का नोटिस तामील कराया गया है। इसके अलावा अभियुक्ता के फरार होने में हरीश बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह निवासी हिमखोला धारचूला का भी नाम प्रकाश में आया है, जो कि 4 मई 2022 से ही एनडीपीएस एक्ट के मामले में बन्दी गृह में निरूद्ध है। इस आधार पर अभियोग में आईपीसी की धारा 216, 120बी की बढ़ोत्तरी की गयी है।


फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी में पिथौरागढ़ की आम जनता तथा तड़ीगांव व उसके आसपास के ग्रामीणों के पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने उनकी प्रशंसा की है।