Uttarakhand Breaking :: कोसी नदी में बही मासूम

रामनगर, 20 अक्टूबर 2021- बुधवार की देर शाम रामनगर के ग्राम ढिकुली निवासी एक युवक की 6 साल की मासूम घर के समीप स्थित कोसी…

रामनगर, 20 अक्टूबर 2021- बुधवार की देर शाम रामनगर के ग्राम ढिकुली निवासी एक युवक की 6 साल की मासूम घर के समीप स्थित कोसी नदी में अचानक पैर फिसलने से बह गई। बालिका के नदी में बहने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस और फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम ढिकुली निवासी इस्लामुद्दीन जोकि ऊंट चलाने का काम करता है तथा उसकी 6 साल की बेटी आलिया गांव के ही कुछ बच्चों के साथ घर के पीछे स्थित कोसी नदी में मछली मारने गई थी। इसी बीच अचानक आलिया का पैर फिसलने के कारण वह नदी के तेज बहाव में बह गई।

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया तो वही परिजनों और पुलिस ने इस बालिका की खोजबीन को लेकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।