बिग ब्रेकिंग- लू लगने से दस वर्षीय बालिका की हुई मौत

टनकपुर वर्मा लाइन में आईटीआई के समीप रहने वालीं बालिका पिंकी आयु 10 वर्ष पुत्री विशाल आज आसपास के बच्चों के साथ खेल रही थी…

टनकपुर वर्मा लाइन में आईटीआई के समीप रहने वालीं बालिका पिंकी आयु 10 वर्ष पुत्री विशाल आज आसपास के बच्चों के साथ खेल रही थी कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। दो बाइक सवारों ने उसे घर के समीप पहुंचाया। बालिका की माँ उसे लेकर फौरन संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल पहुंची। जहां उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ एचएस ह्यांकी व डॉ वीके जोशी ने बताया कि बालिका की मौत लू लगने से हुई है। सूचना पर कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह व नीशू गौतम भी अस्पताल पहुचे। उन्होंने घटना के बारे में मृतक बालिका की मां से जानकारी ली।