आधी रात में सुनसान जंगल में लड़की ने गाड़ी के आगे किया डांस, यूजर्स बोले बारिश में भी लगा दी आग

वायरल वीडियो में लड़की आधी रात को सुनसान सड़क पर डांस करते हुए रील बना रही है। उसे देखकर रास्ते से गुजरने वाला हर कोई…

Screenshot 20240710 095723 Chrome

वायरल वीडियो में लड़की आधी रात को सुनसान सड़क पर डांस करते हुए रील बना रही है। उसे देखकर रास्ते से गुजरने वाला हर कोई शख्स हैरान भी हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल होने का सबसे आसान तरीका है कि कोई भी डांस पोस्ट बनाकर डाल दो। आजकल लोग व्यूज और लाइफ के चक्कर में कुछ भी कर जाने को तैयार रहते हैं। वायरल होने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स हदे पार कर जाते हैं। कुछ ऐसे ही अनोखा करनामा एक लड़की ने कर दिखाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में लड़की ने वन पीस सूट पहना हुआ है और आधी रात को अंधेरे में जंगल में डांस कर रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं की लड़की ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है। वह अपने किसी साथी के साथ आधी रात को जंगल के रास्ते में अपनी गाड़ी को किनारे खड़ी उसके आगे डांस कर रही है।

लड़की कार से बाहर निकाल कर उसके सामने डांस करती है। लड़की ने गाड़ी के – बोर्ड पर कैमरा लगाया हुआ है बाहर हल्की-हल्की बारिश भी हो रही है ऐसे में लड़की बाल खोले ‘टिप-टिप बरसा पानी…’ गाने पर डांस कर रही है। इतनी अंधेरे में लड़की ने इस तरह का वीडियो क्यों बनाई ये किसी के भी सोच से परे है।

लड़की ने डांस करते हुए भले ही अपनी जान खतरे में डाली हो और राहगीरों को रात के अंधेरे में डराया हो, लेकिन लड़की के डांस की तारीफ किए बिना आप रह नहीं पाएंगे। डांस स्टेप में लड़की की अदाएं देखकर आप भी इस वीडियो को बार-बार देखना चाहेंगे।

कार से बाहर निकल कर डांस कर रही लड़की को देख कोई भी राहगीर बुरी तरह से डर जाएगा। लेकिन मैडम को किसी की परवाह नहीं है, बस फेमस होने के लिए रील बननी चाहिए। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Sarvagy_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर लड़की के खूब मजे ले रहे हैं।