Gic Hawalbag में आयोजित किया गया शैक्षिक प्रोत्साहन कार्यक्रम

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (Gic Hawalbag) अल्मोड़ा में एक ‘शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम ‘आयोजित किया गया । अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2021- राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज…

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (Gic Hawalbag) अल्मोड़ा में एक ‘शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम ‘आयोजित किया गया ।

Gic Hawalbag

अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2021- राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (Gic Hawalbag) अल्मोड़ा में एक ‘शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम ‘आयोजित किया गया।


जिसमें विद्यालय के 22 निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को कुल 55000 रूपये की छात्रवृत्ति, प्रत्येक विद्यार्थी को ₹2500 की छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र- समूह के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस समूह द्वारा एवं राइका हवालबाग (Gic Hawalbag) के स्टाफ द्वारा उन दो बच्चों गरिमा व अमित जिनके पिता नंदन राम की हाल ही में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी को भी 10800 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं पूर्व छात्र -समूह सदस्य जीवन चंद पांडे थे। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र समूह द्वारा भविष्य में भी योग्य विद्यार्थियों को वित्तीय एवं शैक्षिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के संयोजक Gic Hawalbag विद्यालय के प्रवक्ता एवं एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया की पूर्व छात्र समूह द्वारा की गई इस पहल से जो मेधावी है किंतु आर्थिक कारणों से जीवन में सफलता प्राप्त करने से रह जाते हैं,को विशेष मदद मिलेगी एवं अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे।

पूर्व छात्र समूह द्वारा की गई इस पहल से विद्यार्थियों को भविष्य में समाज में अपना योगदान करने की भी प्रेरणा प्राप्त होगी।

Syalde news- इस स्कूल में 10 साल में भी नहीं लग पाया बिजली कनेक्शन

Gic Hawalbag के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडे ने बताया कि इस छात्रवृत्ति के चयन हेतु विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं की एक समिति बनाई गई थी जिन्होंने विद्यार्थियों से भी विचार-विमर्श कर छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति का पता लगाया एवं मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थियों को इस हेतु चुना। उन्होंने पूर्व छात्र समूह का आभार व्यक्त किया एवं इस पहल को ऐतिहासिक बताया।प्रवक्ता मोती प्रसाद साहू ने विद्यालय के प्रगति का ब्यौरा अतिथियों के सम्मुख रखा।

विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल एवं मार्गदर्शक बताया एवं समूह के प्रयासों की सराहना की।


कार्यक्रम में अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट, अष्टभुजा दुबे, तारा दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, शंकर दत्त भट्ट ,कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धोनी, प्रमोद पांडे, सुनीता बोरा, नवीन वर्मा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, भावना वर्मा गीतांजलि नयाल, मोनिका जोशी कमलेश मिश्रा, गणेश पालनी, पूरन सिंह नेगी एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने किया।

उत्तरा न्यूज़ के वीडियो अपडेट पाने को इस लिंक को क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw